Lemongrass Tea: रोजाना पिएं लेमनग्रास चाय, सेहत को मिलेंगे अद्भुत लाभ

ज्यादातर घरों में सुबह की शुरुआत चाय के साथ ही होती है। मगर चाय को सेहत के लिए हानिकारक माना जाता है। ऐसे में हम आपको एक ऐसी चाय के बारे में बताने जा रहे हैं जो सेहत को अद्भुत लाभ पहुंचाने का काम करती है। इस चाय का नाम है lemongrass Tea। इसमें कई तरह के  एंटीऑक्सिडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेंटरी और एंटी-सेप्टिक गुण मिलते हैं जिससे इसका सेवन आपकी बॉडी को डिटॉक्स करने में भी मदद करता है। आइए जानते हैं लेमनग्रास चाय किस तरह के फायदे पहुंचाती है और इसे बनाने का क्या तरीका है।

Contents hide

lemongrass-tea

लेमन ग्रास में मौजूद पोषक तत्व – Lemongrass Tea

लेमनग्रास विटामिन ए, सी, फोलेट, फोलिक एसिड, मैग्‍नीशियम, जिंक, कॉपर, आयरन, पोटैशियम, फास्‍फोरस, कैल्‍शियम और मैगनीज़ जैसे पोषक तत्वों को खुद में समेटे है। साथ ही यह एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटी-कैंसर, एंटीडिप्रेसेंट जैसे गुणों का खजाना भी है। लेमन ग्रास में थायमिन, राइबोफ्लेविन, नियासिन पैंटोथैनिक एसिड भी होता है जो शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाता है। इन पोषक तत्वों की मौजूदगी की वजह से लेमनग्रास से बनी चाय को इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक भी कहा जाता है।

ये भी पढ़ें- Drinking Water In Malasana Benefits: मलासन के दौरान पानी पीने के मिलते हैं गजब के फायदे, जरूर करें ट्राई

लेमन ग्रास टी के फायदे- lemon grass tea benefits in hindi

पाचन शक्ति को मजबूत बनाती है लेमनग्रास

लेमनग्रास के रोजाना सेवन से पाचन तंत्र मजबूत बनता है। जिससे पेट से जुडी कई तरह की समस्याओं से निजात मिलती है। लेमनग्रास टी का उपयोग अपच, सूजन और पेट में ऐंठन जैसी समस्याओं को दूर भगाने का काम करती है। इसका सेवन करने से उल्टी, दस्त और पेट दर्द की दिक्कत में भी आराम लगता है।

कोलेस्ट्रॉल के लेवल को करती है कम

लेमनग्रास के सेवन से आप आप अपना कोलेस्ट्रॉल के लेवल को भी कम कर सकते है। दरअसल यह बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है। बैड कोलेस्ट्रॉल दिल की बीमारी होने की एक बड़ी वजह बनता है। इस वजह से बैड कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रखना बहुत जरूरी है।

किडनी को पहुंचाता है फायदा

लेमन ग्रास एक डिटॉक्स ड्रिंक का भी काम करता है। जिससे किडनी को भी कई तरह के फायदे पहुंचते हैं। यह शरीर से क्रिएटिनिन के स्तर को कम करने में भी मददगार साबित होता है। जिससे किडनी अपना काम सुचारु रूप से कर पाती है। साथ ही लेमनग्रास टी की मदद से किडनी की पथरी को भी ठीक किया जा सकता है। इसमें मौजूद विटामिन सी पथरी को पिघलाने में मदद करता है।

ये भी पढ़ें- Bhulne Ki Bimari Kiski Kami Se Hoti Hai | शरीर में इन चीजों की कमी बनाती है भूलने की बीमारी का शिकार

फैट बर्न करने में है मददगार

अगर आप मोटापे से परेशान हैं तो रोजाना लेमनग्रास का सेवन जरूर करें। दरअसल इसका सेवन मोटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है जिससे बढ़ा हुआ वजन घटता है। वजन को तेजी से घटाने के लिए आप लेमनग्रास की चाय में शहद मिलाकर पी सकते हैं। स्वाद के लिए लेमनग्रास टी में नींबू का रस या सेंधा नमक भी मिलाया जा सकता है।

lemongrass-tea

अनिद्रा की समस्या को करती है दूर

लेमनग्रास की चाय अनिद्रा की शिकायत को दूर करने में कारगर साबित होती है। दरअसल यह बेहतर रक्त प्रवाह को प्रोत्साहित करने में मदद करती है। जिससे गहरी नींद आती है। नींद नहीं आने की वजह से होने वाली एंग्जायटी और डिप्रेशन को भी दूर करने में मददगार साबित होती है।

कैंसर कोशिकाओं के लिए काल है लेमनग्रास

अमेरिकन नेशनल सेंटर ऑफ बायोलॉजी के जर्नल पब मेड की एक रिपोर्ट के अनुसार लेमनग्रास का अर्क कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकने में मदद करता है। वैज्ञानिकों ने कोलोन कैंसर से पीड़ित चूहों पर लेमनग्रास से जुड़ी रिसर्च की थी। जिसके उन्हें हैरान कर देने वाले रिजल्ट मिले।

तनाव और चिंता को भगाती है दूर

लेमनग्रास की टी के रेगुलर सेवन से कम उम्र में झलकने वाले बुढ़ापा को भी दूर किया जा सकता है। दरअसल इन सब चीजों की  तनाव और चिंता है। लेमनग्रास में क्लोरोजेनिक एसिड और आइसोरिएंटिन जैसे कुछ ऐसे रसायन हैं जो शरीर की सूजन कम करके तनाव और चिंता को कम करने में मदद करते हैं। इसकी खुशबू भी मन को शांत रखने में फायदेमंद साबित होती है।

ये भी पढ़े- Why Girls Get Periods At Early Age | लड़कियों के कम उम्र में शुरू हो रहे पीरियड्स, जानिए कारण और देखभाल का तरीका

लेमनग्रास चाय को कैसे बनाएं- How to make lemongrass tea

हर्बल लेमनग्रास टी बनाने की सामग्री

  • आधा कप बारीक कटी हुई लेमनग्रास
  • आधा नींबू
  • एक छोटा टुकड़ा अदरक का
  • एक इलायची
  • तुलसी के कुछ पत्ते
  • एक लौंग
  • एक चम्मच शहद

ये है बनाने का तरीका 

  • लेमनग्रास टी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी गर्म करने के लिए रखें।
  • इसके बाद जब यह पानी गर्म हो जाए तो इसमें लेमनग्रास के साथ तुलसी,अदरक,इलायची और लौंग मिला दें।
  • इन सभी मसालों का मिला हुआ यह पानी तब तक उबाले जब तक पानी का रंग न बदल जाए।
  • इसके बाद जब पानी का रंग हल्का सुनहरा हो जाए तो गैस बंद कर दें।
  • इस तरह आपकी हर्बल लेमनग्रास टी बनकर तैयार है।
  • इसे आप किसी कप में छानकर इसमें स्वाद के अनुसार शहद या गुड़ मिलाकर सर्व करें।

लेमनग्रास के हैं कई नाम, विदेशों में भी होता है खूब इस्तेमाल 

लेमनग्रास को सिट्रोनेला, चाइना घास, भारतीय लेमन घास, मालाबार घास और कोचीन घास के नाम से भी पहचाना जाता है। श्रीलंका, बर्मा, वियतनाम, कंबोडिया, लाओस और थाईलैंड जैसे देशों में भी लेमनग्रास को खूब इस्तेमाल में लाया जाता है। लेमनग्रास का उपयोग दक्षिण एशियाई व्यंजनों में भरपूर मात्रा में किया जाता है। इसमें नींबू का स्वाद होने की वजह से इसका सबसे ज्यादा उपयोग चाय, मैरिनेड और करी बनाने के लिए किया जाता है। लेमनग्रास के डंठल को भी कई व्यंजनों के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया  जाता है।

जानिए लेमनग्रास चाय पीने का सही समय कौन सा है- Lemongrass Chai Pine ka Sbse Acha Samay 

वैसे तो आप लेमनग्रास चाय का सेवन पूरे दिन में कभी भी कर सकते हैं। मगर अगर सबसे उपयुक्त समय की बात करें तो लेमनग्रास चाय पीने का सबसे उपयुक्त समय सुबह का होता है। अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो रोजाना सुबह खाली पेट लेमनग्रास चाय का सेवन आपके लिए वरदान साबित होगी। दरअसल लेमनग्रास चाय में थर्मोजेनिक नाम के विशेष गुण मौजूद होते हैं। जिससे यह पाचन तंत्र को मजबूती देने का काम करता है। साथ ही यह मेटाबॉलिज्म को भी तेज करती है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

क्या लेमनग्रास चाय त्वचा के लिए अच्छी है?

लेमनग्रास चाय हमारी त्वचा को तरोताजा और चमकदार बनाने का काम करती है। इसे पीने से तंत्रिका तंत्र में मजबूती आती है और इम्युनिटी भी बूस्ट होती है। इन सब चीजों का स्किन पर भी पॉजिटिव रिजल्ट देखने को मिलता है।

लेमनग्रास चाय कौन नहीं पी सकता?

प्रेगनेंसी के समय में लेमनग्रास का सेवन करने से बचना चाहिए। दरअसल लेमनग्रास गर्भाशय और मासिक धर्म प्रवाह फ्लो को बढ़ाने का काम करती है। जिससे गर्भपात होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही यह स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए भी सुरक्षित नहीं माना जाता है।

ज्यादा लेमन टी पीने से क्या होता है?

ज्यादा मात्रा में लेमनग्रास चाय के सेवन से हाई लेवल मेटाबॉलिज्म में रुकवाट पैदा होती है। दरअसल इसे ज्यादा पीने से शरीर में एसिड की मात्रा बढ़ जाती है। जिससे सिरदर्द सहित कई हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं।

डिस्क्लेमर: यह सामग्री सलाह सहित केवल सामान्य जानकारी प्रदान करने के लिए लिखी गई है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। 

ये भी पढ़ें- Wajan Kaise Badhaye| वजन बढ़ाने के 10 सरल उपाय, 10 दिन में ही दिखने लगेगा असर

 

 

 

 

 

 

3 thoughts on “Lemongrass Tea: रोजाना पिएं लेमनग्रास चाय, सेहत को मिलेंगे अद्भुत लाभ”

Leave a Comment