About Us

आप सभी दोस्तों का Fitzindagi ब्लॉग पर स्वागत है। यह ब्लॉग आपके स्वास्थ्य और जीवनशैली को बेहतर बनाने के लिए समर्पित है। यहां आपको स्वस्थ जीवनशैली, नियमित व्यायाम, सही खानपान और मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण सुझाव मिलेंगे। ये सुझाव आपकी सेहत को बेहतर बनाने में मददगार साबित होंगे।  हमारा लक्ष्य आपको एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन की दिशा में मार्गदर्शन करना है। Fitzindagi के इस सफर में हमारे साथ चलकर आप अपने जीवन को स्वस्थ, जीवंत और पूरा जी सकेंगे।

Why Fitzindagi.com ?

अच्छी सेहत ही खुशहाल जीवन का रहस्य है। सेहतमंद रहना हर किसी को पसंद है मगर सेहतमंद कैसे रहा जा सकता है। इसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है। सेहतमंद रहने की इसी जानकारी को आप तक पहुंचाने के लिए यह ब्लॉग शुरू किया गया है। मेरा उद्देश्य इस ब्लॉग के माध्यम से आपको स्वस्थ और सकारात्मक जीवन के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना है।

Fitzindagi” एक साझेदारी है जहां हम सभी मिलकर एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन की दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। इस ब्लॉग में आपको स्वास्थ्य से जुड़ी अच्छी प्रथाओं, नई तकनीकों और व्यायाम के लाभों के साथ-साथ सेहत से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारियां भी मिलेंगी जिनकी मदद से आप सकारात्मक जीवन का आनंद उठा सकेंगे।

What Type Of Knowledge You Will Gain From This Blog 

  • Ayurveda Tips
  • Nutrition and Supplement
  • Yoga and Meditation
  • Skin Care Tips
  • Dadi Nani Ke Nuskhe

रिसर्च और एक्सपर्ट व्यूज के लिए पैनल में शामिल है कई एक्सपर्ट्स

यहां मामला सेहत से जुड़ा है इसी वजह से ब्लॉग के माध्यम से जो भी जानकारी आप तक पहुंचाई जाएगी, उसे शेयर करने से पहले हम गहराई से रिसर्च करते हैं।  इसके साथ ही विषय के अनुसार स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की सलाह भी ली जाती है। रीडर्स तक सही और गहराई भरी जानकारी पहुंचाने के लिए हमारे एक्सपर्ट्स के पैनल में नेचुरोपैथी एक्सपर्ट रिम्पल मित्तल, न्यूट्रिशनिस्ट निधि कक्‍कड़, फिजिशन डॉ. अनिल गुप्ता, योगाचार्य वीरेंद्र बडाला सहित कई डॉक्टर्स और आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स शामिल हैं।

About Fitzindagi Author

मेरा नाम Anshul Pandey है। मुझे लगता है की पहला सुख निरोगी काया है। मगर आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग सबसे ज्यादा इग्नोर अपनी सेहत को ही करते हैं। जिसका खामियाजा बाद में भुगतना पड़ता है। यही वजह है की मैंने हेल्थ के ऊपर ब्लॉग स्टार्ट किया जिससे लोगों को हेल्थ के प्रति अवेयर कर सकूं।

अगर मैं अपने Education Background की बात करू तो शुरू से ही लेखन में मेरी रूचि रही है। इसी वजह से मैंने M.Sc ( Mass Communication and Journalism) की पढ़ाई की। इसके बाद Dainik Bhaskar Media Group के साथ Reporter और Sub Editor के तौर पर 4 साल काम किया। इसके बाद एक साल Aadhan Media Pvt. Ltd में बतौर Senior Content Writer काम किया। इस तरह मेरे पास लेखन से जुड़ा 5 साल का वर्किंग एक्सपीरियंस है।

अगर आप हमारी वेबसाइट को लेकर किसी भी तरह का सुझाव देना चाहते हो या फिर आपके मन में कोई सवाल है और कुछ पूछना चाहते हैं तो इस Email- anshulsaurabh20@gmail.com पर contact कर सकते हैं।