Putrajeevak beej khane se kya hota hai : इस पेड़ का बीज है कई औषधीय गुणों का खजाना, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

आयुर्वेद में बहुत सी ऐसी जड़ी- बूटियों का उल्लेख है जो कई तरह की लाइलाज बीमारियों में भी वरदान साबित होती हैं। इसी कड़ी में पुत्रजीवक भी एक ऐसी ही जड़ी बूटी है। महिलाओं में बांझपन हो या पुरुषों के नपुसंकता की बात हो हर जगह पुत्रजीवक पेड़ के बीज फायदेमंद साबित होते हैं। इसके साथ ही बहुत सी अन्य बीमारियां हैं जिनका निदान पुत्रजीवक के बीज से किया जा सकता है। इस लेख के माध्यम से आयुर्वेदाचार्य वीरेंद्र शास्त्री ने बताया की Putrajeevak beej khane se kya hota hai और पुत्रजीवक के बीज कौन-कौन सी बीमारियों के लिए चमत्कारिक साबित होता है।

Putrajeevak-beej-khane-se-kya-hota-hai

पुत्रजीवक के बीज खाने के फायदे- Putrajeevak beej khane se kya hota hai 

पुत्रजीवक बीज के अंदर कई तरह के औषधीय गुणों का खजाना छिपा हुआ है। दरअसल इसमें एन्टीऑक्सिडेंट और एन्टी इंफ्लैमटोरी गुण मौजूद होते हैं। इसकी वजह से शरीर कई तरह की बीमारियों से लड़ सकने में सक्षम हो पाता है। आइए पुत्रजीवक बीज के फायदों के बारे में विस्तार से समझते।

ये भी पढ़ें- Skin Care Tips In Hindi: कम उम्र में ही झलकने लगा है बुढ़ापा तो इन 5 विटामिन की कमी का हो सकता है असर

महिला बांझपन को दूर करने में कारगर – Putrajeevak Beej Benefit For Female Infertility in Hindi

आयुर्वेद के अनुसार पुत्रजीवक बीज प्राचीन काल से प्रजनन संबंधी रोगों के निदान के लिए कारगर माना जाता रहा है। गर्भाश्य की मांसपेशियों को मजबूती देने में पुत्रजीवक बीज अहम भूमिका निभाता है। इसी वजह से इसे महिलाओं से जुड़े संपूर्ण यौन स्‍वास्‍थ्‍य के लिए कारगर औषधी माना गया है। अगर आप भी संतान प्राप्ति की कामना रखते हैं तो किसी आयुर्वेदाचार्य से इसे लेने की विधि के बारे में जानकारी लेकर इसका सेवन शुरू कर सकते हैं। इसमें एफ्रोडायसियाक और शुक्राणुजन्‍य (spermatogenic) भी मौजूद होते हैं जिसकी वजह से इसे नर नपुंसकता के लिए भी फायदेमंद माना जाता है।

सिर दर्द में असरदायक- Benefits of Putrajeevak Beej for Headache in Hindi 

तेज सिरदर्द के उपचार के लिए भी पुत्रजीवक बीज का सेवन लाभकारी माना जाता है। पुत्रजीवक की गुठलियों या फिर फलों का रस आप घिसकर माथे पर लगाकर काफी हद तक सिरदर्द से निजात पा सकते हैं। अचानक हो रहे तेज सिरदर्द को दूर करने के लिए इस उपाय को सबसे ज्यादा असरदायक माना जाता है।

Putrajeevak-beej-khane-se-headache-me-milta-hai-aaram

कब्ज को भगाता है दूर – Putrajeevak For Constipation 

कब्ज की समस्या से राहत दिलाने में भी पुत्रजीवक जड़ी-बूटी मदद करती है। रोजाना दो बार 3 ग्राम दूध के साथ पुत्रजीवक बीज पाउडर का सेवन करने से कब्ज और कठोर शुष्क मल में आराम मिलता है। दरअसल इसमें कई ऐसे पोषक तत्व मिलते हैं जो पाचन तंत्र को मजबूती प्रदान करने का काम करता है। जिससे पेट से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलती है।

ये भी पढ़ें- Metabolism kam kyu ho Jata Hai | क्या आप स्लो मेटाबॉलिज्म से हैं परेशान, ये आदतें हैं जिम्मेदार

कफ की समस्या से मिलेगा छुटकारा-Putrajeevak Beej Benefits for Treat Chest Congestion in Hindi

कफ की समस्या से छुटकारा दिलाने में भी पुत्रजीवक बीज असरदायक साबित हो सकता है। अक्सर सर्दी-खांसी के बाद छाती में कफ जमना शुरू हो जाता है। इस कफ को बाहर निकालने में पुत्रजीवक बीज आपकी मदद कर सकता है। वहीं अगर छाती की जकड़न को दूर करना चाहते हैं तो पुत्रजीवक के रस को थोड़ा गर्म करके (5 मिली) में हींग डालकर पियें।

त्वचा से जुड़े विकारों को भी करेगा दूर- Putrajeevak Beej Benefits for Skin Problems 

त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए भी पुत्रजीवक बीज का इस्तेमाल किया जा सकता है। चेहरे या शरीर में छोटे-छोटे दाने पड़ जाने पर या फिर त्वचा में लाल चकत्ते हो जाने पर पुत्रजीवक बीज से बना लेप बना ले और इसे चेहरे पर अच्छे से लगा लें। मगर इस लेप को बनाने के लिए कितनी मात्रा में बीज का पाउडर इस्तेमाल करना है इसके लिए किसी आयुर्वेदाचार्य से सलाह जरूर लें।

बार-बार प्यास लगने की समस्या से मिलेगी निजात-Putrajeevak Beej Benefit 

कुछ लोग बार-बार प्यास लगने की समस्या से बेहद परेशान होते हैं। पानी पीने के बावजूद थोड़ी-थोड़ी देर में गला सूखने की दिक्कत को दूर करने में भी पुत्रजीवक फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए पुत्रजीवक बीज का काढ़ा बनाकर 10-15 मिली मात्रा में पीने से इस समस्या से राहत मिल सकती है।

Putrajeevak beej 3

जहरीले जानवर के डंक मारने पर भी कर सकते हैं इस्तेमाल-Putrajeevak Beej Uses In Hindi

बिच्छु या सांप जैसे जहरीले जानवर के काटने पर सबसे जरूरी होता है की जानवर के जहर के असर को कम किया जाए। ऐसे में पुत्रजीवक बीज का इस्तेमाल किया जा सकता है। 1-2 ग्राम पुत्रजीवक फल मज्जा को अगर नींबू के रस में पीसकर पीया जाए तो जहर के असर को कम करने में आसानी होती है। मगर इसके लिए किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से परामर्श लेना जरूरी है। जिससे चिकित्सक सही विधि से और सही मात्रा में इसके सेवन का तरीका बता सके।

ये भी पढ़ें- Neend Nahi Aana | रात को नींद नहीं आती तो पिएं ये जादुई चाय, अनिद्रा का करेगी खात्मा

पुत्रजीवक बीज और शिवलिंगी बीज के फायदे – Putrajeevak Beej And Shivlingi Beej Benefits

माना जाता है की शिवलिंगी बीज के साथ पुत्रजीवक बीज का सेवन बेहद लाभकारी होता है। मगर आपके शरीर में पित्त दोष के लक्षण उभरते हैं तो आपको शिवलिंगी कम से कम मात्रा में प्रयोग करनी चाहिए। दरअसल कफ और सर्दी जुकाम से जुड़ी प्रॉब्लम्स के लिए शिवलिंगी का सेवन असरदायक माना जाता है। वैसे आप दिन में दो बार दूध या गर्म पानी के साथ 3-4 ग्राम पुत्रजीवक पाउडर और 1-2 ग्राम शिवलिंगी को लेना सही माना जाता है। मगर इनका सेवन शुरू करने से पहले आपको किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से राय जरूर लेनी चाहिए। जिससे वो आपकी उम्र और शरीर की प्रवृति के अनुसार इन्हें सेवन करने का सही तरीका बता सके।

Putrajeevak-beej-khane-se-kya-hota-hai

पुत्रजीवक बीज के नुकसान- Putrajeevak Beej Side Effects In Hindi

  • ठंडी एवं खुश्क तासीर होने की वजह से पुत्रजीवक बीज का इस्तेमाल बेहद ध्यानपूर्वक किया जाना चाहिए। सही मात्रा में सेवन न करने से यह नुकसानदायक भी साबित हो सकता है। ऐसे में सेवन से पहले किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।
  • अगर आपको एक साथ कई तरह की बीमारियों ने घेरा हुआ है तो इसके सेवन से पहले चिकित्सक की राय लेनी अत्यंत जरूरी है।
  • पुत्रजीवक बीज  शरीर में हार्मोनल प्रभाव डालते हैं। ऐसे में गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही इसका सेवन करना चाहिए।
  • अगर आप को आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से किसी भी तरह की एलर्जी की शिकायत है तो भी आप बिना चिकित्सक की राय के इसका सेवन न करें।

ये भी पढ़ें-Stress Skin Par Kaise Asar Karta Hai : जानें कैसे तनाव आपकी स्किन पर डालता है असर   

ये भी पढ़ें- Virtual Autism : क्या आपका बच्चा भी मोबाइल देखकर खाता है खाना, यह आदत खतरनाक बीमारी को देती है दावत

डिस्क्लेमर: केवल सामान्य जानकारी के लिए यह लेख लिखा गया है। किसी दवा या इलाज का इसे विकल्प न समझें। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

 

 

 

1 thought on “Putrajeevak beej khane se kya hota hai : इस पेड़ का बीज है कई औषधीय गुणों का खजाना, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान”

Leave a Comment