Cancer Kyu Hota Hai | जानिए किस वजह से हो जाता है कैंसर

कैंसर, जिसका नाम सुनकर ही डर लगता है। पूरी दुनिया में मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण कैंसर है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार हर साल लगभग 10 मिलियन कैंसर के मामले सामने आते हैं। WHO के अनुसार भारत में लोग सबसे ज्यादा 6 तरह के कैंसर की चपेट में आते हैं। जिनमें कोलोरेक्टल कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, मुंह का कैंसर और पेट का कैंसर जैसे नाम सम्मिलित हैं। आइए कानपुर के ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. गगन सैनी से जानते हैं की आखिर Cancer Kyu Hota Hai है। कैसे एक व्यक्ति कैंसर की चपेट में आ जाता है और कैंसर होने के कारण क्या हैं।

Cancer-Kyu-Hota-Hai

कैंसर क्या है- Cancer Kya Hai

हमारा शरीर अरबों कोशिकाओं से मिलकर बना है। इन कोशिकाओं के मिलने से ही हमारे शरीर के ऊतकों और अंगों का निर्माण होता है। इन्हीं सामान्य कोशिकाओं के असामान्य रूप से यानि अनियंत्रित तरीके से बढ़ने की स्थिति को कैंसर कहा जाता है। दरअसल हमारे शरीर में कोशिकाओं का बढ़ना एक सामान्य प्रक्रिया है, जो पूरी तरह से हमारे शरीर के नियंत्रण में रहती है, लेकिन जब किसी अंग की कोशिकाओं पर शरीर का नियंत्रण नहीं रहता और वह अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं, तब हम इसे कैंसर कहते हैं। जब ये असामान्य कोशिकाएं एक गांठ का रूप ले लेती हैं, तब इसे हम ट्यूमर कहते हैं। बता दें ज्यादातर कैंसर ट्यूमर होते हैं, लेकिन हर ट्यूमर कैंसर हो ऐसा भी जरूरी नहीं होता है। वहीं, ब्लड कैंसर में ट्यूमर नहीं होता है।

ये भी पढ़ें- Pericardial Effusion kya hota hai | सीने में रहता है दर्द, तो हो सकती है हार्ट में पानी भरने की गंभीर समस्या

ट्यूमर के प्रकार- Types of Tumor

ट्यूमर हमारे शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है। ये दो प्रकार के होते हैं। पहला बिनाइन ट्यूमर- यह शरीर के दूसरे हिस्सों में नहीं फैलता है यानि जिस अंग में यह ट्यूमर हुआ है, ये वही तक सीमित रहेगा। दूसरा मैलिग्नैंट ट्यूमर- यह एक अंग से शरीर के दूसरों अंगों में फैल जाता है यानि कि आप इसे एक खतरनाक ट्यूमर कह सकते हैं।

कैंसर के मुख्य प्रकार- Types of Cancer

वैसे तो कैंसर के 200 से ज्यादा प्रकार हैं। जिसे हम शरीर में उनकी शुरुआत के आधार पर वर्गीकृत कर सकते हैं- जैसे स्तन या फेफड़ों का कैंसर। वहीं कैंसर को कोशिका के आधार पर भी वर्गीकृत किया गया है। जैसे-

  1. कार्सिनोमा– यह कैंसर हमारी स्किन या ऊतकों में शुरू होता है। जिसके कारण किसी भी व्यक्ति को स्तन, फेफड़े, आंत्र और प्रोस्टेट कैंसर होता है। कार्सिनोमा कैंसर सबसे आम प्रकार का कैंसर है।
  2. सारकोमा– यह कैंसर संयोजी या सहायक ऊतक जैसे- हड्डी, उपास्थि, वसा, मांसपेशी या रक्त वाहिकाओं में शुरू होता है। यह शरीर में सिर से लेकर पैर की उंगलियों तक कहीं भी हो सकता है।
  3. ल्यूकेमिया– इसे हम श्वेत रक्त कोशिकाओं का कैंसर कहते हैं। जो रक्त कोशिकाएं बनाने वाले ऊतकों में शुरू होता है जैसे- अस्थि मज्जा। ल्यूकेमिया कैंसर तब होता है जब श्वेत रक्त कोशिकाएं उस तरह से नहीं बढ़तीं जैसे उन्हें बढ़ना चाहिए। यह कैंसर किसी को भी प्रभावित कर सकता है।
  4. लिम्फोमा और मायलोमा- लिम्फोमा कैंसर लिम्फ ग्रंथियों या कोशिकाओं में शुरू होता है। वहीं, मायलोमा कैंसर प्लाज़्मा कोशिकाओं में शुरू होता है।
  5. मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के कैंसर- इन कैंसर को केंद्रीय तंत्रिका तंत्र कैंसर के रूप में जाना जाता है।

ये भी पढ़ें- Chasteberry Tea benefits for Infertility Problems | फर्टिलिटी बढ़ाने के लिए पिएं चेस्टबेरी टी, असंतुलित हार्मोन्स भी होंगे ठीक

कैंसर के कारण- Cancer Kyu Hota Hai 

कैंसर होने का कोई मुख्य कारण ज्ञात नहीं है, लेकिन कुछ पदार्थ जिन्हें कोर्सिनोजन कहते हैं, यह कैंसर के प्रमुख कारणों में से एक हैं। इसके अलावा कुछ जोखिम कारक हैं जो कैंसर होने की संभावना को बढ़ा देते हैं। जैसे-

तंबाकू और सिगरेट का सेवन 

तंबाकू और इससे बने प्रोडेक्ट जैसे- सिगरेट, गुटखा या चुईंगम आदि इन्हें ज्यादा खाने से मुंह के कैंसर की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। इसके साथ ही तंबाकू में निकोटीन की उच्च मात्रा मौजूद होती है। इसकी वजह से भी कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।

अल्कोहोल का अत्यधिक इस्तेमाल 

लंबे समय तक शराब का पीना किसी व्यक्ति में लिवर और अन्य हिस्सों में कैंसर होने की संभावना को बढ़ा देता है। जो लोग भारी मात्रा में शराब का सेवन करते हैं उन्हें लिवर या मुंह का कैंसर होने की संभावना 5 गुना अधिक होती है। ऐसे लोगों में कैंसर होने के साथ साथ दिल से जुड़ी बीमारियां होने का खतरा भी ज्यादा होता है।

जीन भी है प्रमुख कारण 

कैंसर होने का प्रमुख कारण जीन भी है। यदि आपके परिवार में किसी को पहले कैंसर रह चुका हैं, तो आपने में कैंसर होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। दरअसल ऑन्कोजीन नाम का एक जीन है। इस जीन में कैंसर को पैदा करने की क्षमता होती है। इस तरह कैंसर को एक आनुवंशिक बीमारी भी. कहा  जा सकता है।

cancer kyu hota hai

कैंसर के लिए वायरस भी जिम्मेदार 

कुछ वायरस भी कैंसर के लिए जिम्मेदार होते हैं। जैसे- हेपेटाइटिस बी और सी 50 प्रतिशत लिवर कैंसर का कारण होते हैं। इसके साथ ही ह्यूमन पैपिलोना वायरस 99.9 प्रतिशत मामलों सर्वाइकल कैंसर का कारण होते हैं। इस तरह एपस्टीन-बार वायरस, मानव पेपिलोमा वायरस और मानव हर्पीज वायरस, ये ऐसे डीएनए वायरस हैं जो कैंसर के विकास में सहायक बन सकते हैं।

अनहेल्दी खाना और बिगड़ी लाइफस्टाइल भी बनती है वजह

अनहेल्दी खाना और कम फाइबर युक्त रिफाइंड कोलन कैंसर की संभावना को बढ़ा देते हैं। इसके साथ ही बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल की वजह से नींद न आने की समस्या और ज्यादा स्ट्रेस लेने की वजह से भी इम्युनिटी कमजोर होती है और इसके साथ ही कैंसर होने का खतरा भी बढ़ जाता है।

ये भी पढ़ें- Stress Brain Ko Kaise Effect Krta Hai | जानिए स्ट्रेस ब्रेन के लिए है कितना खतरनाक

एक्स रे की रेडिएशन भी हैं हानिकारक 

रेडिएशन के संपर्क में आने की एक वजह बार-बार एक्स- रे करवाना भी है। रेडिएशन के संपर्क में आने की वजह से कैंसर होने का खतरा बहुत बढ़ जाता है। दरअसल एक्स-रे करवाने के दौरान मशीन से इलेक्ट्रॉन बाहर निकलते हैं। जब ये इलेक्ट्रॉन शरीर के टिशूज के संपर्क में आते हैं तो नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं।

कैंसर स्टेज- Cancer Ki kitni Stage Hoti Hai

  • कैंसर का 0 स्टेज में यह बीमारी नहीं होती है, लेकिन शरीर में कुछ असामान्य कोशिकाएं जरूर होती है, जो कभी भी कैंसर का रूप  ले सकती हैं।
  • कैंसर की स्टेज 1 में कैंसर का ट्यूमर छोटा सा होता है और कैंसर कोशिकाएं सिर्फ एक ही जगह में फैली होती है।
  • स्टेज 2 और 3 में ट्यूमर बड़ा हो जाता है और कैंसर कोशिकाएं अपने आस पास के अंगों और लिम्फ नोड्स में फैलने लगती है।
  • स्टेज 4 में कैंसर आखिरी चरण में होता है। इसमें कैंसर दूसरे अंगों तक फैल चुका होता है। यह स्टेज जानलेवा होती है।

कैंसर के लक्षण- Cancer Ke Lakshan

कैंसर के लक्षण उसके प्रकार, स्टेज और स्थान के आधार पर अलग-अलग होते हैं, लेकिन कुछ ऐसे लक्षण ऐसे होते हैं, जो सामान्य तौर पर नजर आते हैं।

  1. शरीर का वजन एकदम से कम होना या बढ़ जाना।
  2. ज्यादा काम किए बिना ज्यादा थकान और कमजोरी महसूस होना।
  3. स्किन में गांठ बन जाना।
  4. स्किन का रंग बदल जाना।
  5. पाचन संबंधी समस्या हो जाना, जैसे- दस्त और कब्ज।
  6. आवाज में बदलाव आ जाना।
  7. जोड़ों और मांशपेशियों में दर्द होना।
  8. घाव ठीक न होना।
  9. भूख कम हो जाना।
  10. लिम्फ नोड्स में सूजन आ जाना।

कैंसर का इलाज- Cancer Ka Treatment Kya Hai

डॉक्टरों द्वारा कैंसर का इलाज उसके प्रकार, स्टेज और स्थान के आधार पर किया जाता है। सामान्य तौर पर कैंसर का ट्रीटमेंट निम्न तरीकों से किया जाता है। जैसे-
सर्जरी- इस ट्रीटमेंट में कोशिकाओं के असामान्य रुप से बढ़ने वाले हिस्सों को सर्जरी के जरिए निकाल दिया जाता है। ऐसा बायोप्सी तकनीक से किया जाता है। सर्जरी तब तक की जा सकती है, जब तक कैंसर दुसरे हिस्सों में नहीं फैला होता है।
रेडिएशन थेरेपी- इसमें गामा रेडिएशन के जरिए असामान्य रुप से बढ़ रहीं कोशिकाओं को नष्ट कर दिया जाता है। यह एक नॉन सर्जिकल प्रक्रिया होती है।
कीमोथेरेपी- कैंसर ट्रीटमेंट में किमोथेरेपी कई चरणों में होती है। जिसके अंतर्गत विशेष प्रकार के ड्रग्स और दवा से कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने की कोशिश की जाती है।
इम्यनोथेरेपी- इस थेरेपी के जरिए कैंसर कोशिकाओं से लड़ने के लिए आपके इम्यून सिस्टम को स्ट्रोंग बनाया जाता है।
हार्मोंन थेरेपी- इसमें हार्मोन से प्रभावित कैंसर का ट्रीटमेंट किया जाता है। इस थेरेपी से प्रोस्टेट और स्तन कैंसर में काफी ज्यादा सुधार होता है।

कैंसर से बचाव- Cancer Se Bachav

एक अच्छी और हेल्दी लाइफस्टाइल के जरिए कैंसर होने की संभावना से बचा जा सकता है। इसके अंतर्गत ज्यादा शराब पीने और धूम्रपान से बचें, ज्यादा फैट से बचें, तनाव से बचें, अपने खाने में फाइबर युक्त आहार और साबुत अनाज का सेवन बढ़ाए, बीएमआई चेक कराते रहें और हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलों करते रहें।

डिस्क्लेमर: यह सामग्री सलाह सहित केवल सामान्य जानकारी प्रदान करने के लिए लिखी गई है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। 

ये भी पढ़ें- Bhulne Ki Bimari Kiski Kami Se Hoti Hai | शरीर में इन चीजों की कमी बनाती है भूलने की बीमारी का शिकार

ये भी पढ़ें- Morning Anxiety Kya Hai | क्या आपको भी सुबह उठते ही सताने लगती है चिंता, आइए जानते हैं वजह

2 thoughts on “Cancer Kyu Hota Hai | जानिए किस वजह से हो जाता है कैंसर”

Leave a Comment