हर महिला एक खूबसूरत ग्लोइंग स्किन की चाहत रखती है। इस चाहत को पूरी करने के लिए महिलाएं कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट भी इस्तेमाल करने से गुरेज नहीं करतीं। मगर बाजार के ब्यूटी प्रोडक्ट स्किन को फायदा पहुंचाने के बजाय नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं। Beauty Tips in Hindi विषय के अंतर्गत इस लेख के माध्यम से आज हम आपको बताने वाले हैं की कॉफी से बने आइसक्यूब्स कैसे स्किन प्रॉब्लम्स के लिए रामबाण इलाज साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं कॉफी आइस क्यूब बनाने का सही तरीका क्या है। इसे कैसे इस्तेमाल में लाया जा सकता है और इसे लगाने से कौन-कौन से फायदे मिल सकते हैं।
कैसे बनाएं कॉफी आइसक्यूब्स- How to Make Coffee Ice Cubes
- कॉफी आइस क्यूब बनाने के लिए सबसे पहले पैन में 1 गिलास पानी को गर्म कर लें।
- इसके बाद जब पानी गर्म हो जाए तो इसमें 2 चम्मच कड़क कॉफी डालें और अब एक मिनट तक दोबारा उबालें।
- फिर इस गर्म पानी में 1/2 छोटा चम्मच शहद मिलाएं और इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
- अब जब यह पानी ठंडा हो जाए तो इसे आइस क्यूब ट्रे में डालकर फ्रीजर में जमने के लिए रख दें।
- ज्यादा फायदा के लिए इस कॉफी के पानी में आप गुलाब जल, एलोवेरा भी मिला सकती हैं।
- फ्रीज में 4 से 5 घंटे रखने के बाद आपकी कॉफी आइस क्यूब तैयार हो जाएंगी। इन्हें आप कभी भी इस्तेमाल में लाकर अपनी स्किन को तरोताजा बना सकती हैं।
ये भी पढ़े- Summer Tips For Health | जानिए किन लोगों को हीटवेव का खतरा है सबसे ज्यादा, आजमाएं ये उपाय
कॉफी आइस क्यूब को ऐसे करें इस्तेमाल- How to Use Coffee Ice Cubes
- कॉफी आइस क्यूब के इस्तेमाल से पहले अपने चेहरे को किसी अच्छे फेसवॉश से साफ पानी से धो ले।
- चेहरे को धोने के बाद इसे तौलिए की मदद से थपथपाकर अच्छे से सुखाएं।
- चेहरा अच्छे से सूख जाने के बाद किसी सूती कपड़े में कॉफी आइस क्यूब को लपेटें।
- अब इससे अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में 5 से 10 मिनट तक मसाज करें।
- इस कॉफी आइस क्यूब के कपड़े को पूरे चेहरे पर घुमाएं इसे किसी एक जगह पर ज्यादा देर तक न रखें।
- आप अपने चेहरे पर कॉफी आइस क्यूब का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार कर सकते हैं।
कॉफी आइस क्यूब चेहरे पर लगाने से मिलेंगे ये फायदे- Benefits of Coffee Ice Cubes on Face
त्वचा नैचुरली तरीके से होगी टाइट- त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन ठीक करने में कॉफी के नेचुरल पोषक तत्व अहम भूमिका निभाते हैं। इसी वजह से स्किन पोर्स को नैचुरली टाइट हो जाते हैं। टाइट स्किन देखने में बेहद खूबसूरत दिखाई देती है।
एक्ने से दिलाए राहत – गर्मियों के मौसम में ऑयली स्किन वाले लोगों को एक्ने की समस्या का सामना करना पड़ता है। कॉफी आइस क्यूब के इस्तेमाल से चेहरे में जमा एक्स्ट्रा तेल साफ हो जाता है। साथ ही ओपन पोर्स की समस्या कम होती है और मुंहासे भी दूर होने लगते हैं। वहीं कॉफी आइसक्यूब्स त्वचा की डेड स्किन भी निकाल देते हैं।
ये भी पढ़ें- Dengue Mosquito Bite Time And Symptoms | जानिए डेंगू का मच्छर किस वक्त सबसे ज्यादा काटता है ?
बढ़ेगा ब्लड सर्कुलेशन- त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में भी कॉफी आइस क्यूब मददगार साबित होते हैं। कई बार तनाव का सीधा असर स्किन पर दिखना शुरू हो जाता है। इससे चेहरे की रंगत गायब हो जाती है। इस गायब हुई रंगत को वापिस लाने में कॉफी आइस क्यूब अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसे लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिसका असर आपकी त्वचा में निखार के रूप में देखने को मिलता है।
चेहरे पर दिखेगी फ्रेशनेस- हेल्दी लाइफस्टाइल न होने की वजह से बहुत से लोग कम उम्र में ही बुढ़ापा झलकने की समस्या का सामना करते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए आप कॉफी आइस क्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉफी आइस क्यूब लगाने से डल और बेजान स्किन में दोबारा से फ्रेशनेस देखने को मिलता है। इस तरह यह एंटी एजिंग फैक्टर को भी कंट्रोल करने में मदद करती है।
सनटैन से करेगा बचाव – कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं। इसी वजह से कॉफी आइस क्यूब स्किन को यूवी किरणों से बचाने में भी मददगार साबित होते हैं। यह स्किन से झुरियां और फाइन लाइंस की समस्या को भी दूर करता है। साथ ही गर्मी के मौसम में त्वचा को ठंडक भी पहुंचती है।
ये भी पढ़ें- Morning Anxiety Kya Hai | क्या आपको भी सुबह उठते ही सताने लगती है चिंता, आइए जानते हैं वजह
कॉफी आइस क्यूब के इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट से लें राय
गर्मी के मौसम में भी जिन लोगों की स्किन बहुत ज्यादा ड्राई हो जाती है। उन्हें इसका इस्तेमाल करने से पहले किसी अच्छे स्किन स्पेशलिस्ट से राय जरूर लेनी चाहिए। इसके साथ ही कॉफी या किसी भी अन्य तरह के आइस क्यूब का इस्तेमाल करने से पहले उसका पैच टेस्ट जरूर करें। पैच टेस्ट करने के 5 से 10 मिनट के बाद अगर आपको चेहरे पर किसी भी तरह का बदलाव यानि सूजन, दर्द या खुजली का एहसास हो तो कॉफी आइस क्यूब को इस्तेमाल में न लाएं।
ग्लोइंग स्किन के लिए इन आइस क्यूब का भी कर सकते हैं इस्तेमाल- Skin Care With Ice Cube
गुलाब आइस क्यूब
स्किन को तरोताजा बनाए रखने में गुलाब आइस क्यूब बहुत ही मददगार साबित होता है। बर्फ की ट्रे में पानी के साथ गुलाबजल या फिर बिना पानी के सीधा गुलाब जल डालकर रख दें। थोड़ी ही देर में गुलाब आइस क्यूब बनकर तैयार हो जाएंगी। इन गुलाब से बने आइस क्यूब को आप धीरे-धीरे अपने चेहरे पर रगड़ें।
नारियल दूध से बने आइस क्यूब
नारियल दूध की मदद से बनाए गए आइस क्यूब भी चेहरे पर एक खूबसूरत चमक लाने का काम करती है। नारियल दूध में मौजूद विटामिन ई, सी और लैक्टिक एसिड स्किन को कई तरह के फायदे पहुंचाने का काम करती है। इसे बनाने के लिए आपको नारियल दूध को आइस ट्रे में डालकर जमा देना है।
एलोवेरा जेल से बने आइस क्यूब
एलोवेरा जेल से बने आइस क्यूब का इस्तेमाल आपको एक चमकदार त्वचा देने में कामयाब हो सकती है। एलोवेरा जेल डेड स्किन को साफ करने का काम करता है। इसे बनाने के लिए आप एलोवेरा को दोनों तरफ से छीलकर उसका जेल निकाल लें और फिर इसे आइस ट्रे में जमा लें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
कॉफी में क्या मिलाकर लगाने से चेहरा साफ होता है?
अगर हफ्ते में एक बार एक चम्मच कॉफी पाउडर में एक चम्मच शहद मिलाकर लगाया जाए तो धीरे-धीरे चेहरे के सभी दाग धब्बे साफ होने शुरू हो जाएंगे। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखें इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें।
चेहरे पर आइस क्यूब लगाने के बाद क्या करें?
चेहरे पर आइस क्यूब रगड़ने के बाद हल्के हाथों से एलोवेरा जेल की मालिश करें। आइस क्यूब अप्लाई करने के बाद विटामिन सी का सिरम भी लगाया जा सकता है। इससे आपको अपनी स्किन में एक अलग ही चमक देखने को मिलेगी।
चेहरे को चिकना और चमकदार कैसे बनाएं?
नॉर्मल स्किन के लिए शहद और दही के साथ मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट चेहरे को चिकना और चमकदार बनाने का काम करता है। वहीं अगर स्किन ड्राई है तो आप मुल्तानी मिट्टी में दूध मिलाकर भी लगा सकते हैं। इसके अलावा बेसन, शहद और नींबू का पेस्ट भी त्वचा की रंगत निखारने का काम करती है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीकों व दावों को केवल सुझाव के रूप में ले। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़े- Virtual Autism : क्या आपका बच्चा भी मोबाइल देखकर खाता है खाना, यह आदत खतरनाक बीमारी को देती है दावत
ये भी पढ़ें- Plastic Ke Nuksan | लिवर, किडनी के साथ दिमागी सेहत के लिए भी खतरनाक है प्लास्टिक, हो जाएं अलर्ट
Nice blog