क्या है क्लोरोफिल वॉटर ? जानें इसकी क्यों हो रही इतनी चर्चा- Chlorophyll water kya hai janiye iske fayde-nuksan

आजकल लोग अपनी हेल्थ को लेकर दिन प्रति दिन अवेयर हो रहे हैं। इसी वजह से हेल्थ ड्रिंक्स को लेकर भी लोग अच्छा-खासा इंटरेस्ट दिखा रहे हैं। इसी कड़ी में इन दिनों क्लोरोफिल ड्रिंक पर भी खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर भी लोग क्लोरोफिल ड्रिंक को लेकर अपनी राय देते दिखाई देते हैं। आम पब्लिक से लेकर सेलिब्रिटीज तक में इस ड्रिंक को लेकर क्रेज है। दरअसल यह एक नेचुरल ड्रिंक है जो सेहत को कई सारे फायदे पहुंचाता है। मगर अगर आप क्लोरोफिल वॉटर का नाम पहली बार सुन रहे हैं। तो यह लेख आपके लिए ही है। आइए जानते हैं क्लोरोफिल वाटर क्या है और इसके फायदें क्या हैं साथ ही हम आपको इसके इस्तेमाल का सही तरीका भी बताएंगे।

Chlorophyll-water-kya-hai-janiye-iske-fayde-nuksan

क्लोरोफिल वाटर क्या है- What is Chlorophyll Water in Hindi

क्लोरोफिल शब्द को आसान भाषा में समझें तो यह पौधों में पाया जाने वाला एक हरा पिग्मेंट है। यह हरा पिग्मेंट ही फोटोसिंथेसिस की प्रक्रिया करने में मदद करता है जिससे पौधे को भोजन मिल पाता है। इसी पिग्मेंट से पौधों को हरा रंग भी मिलता है। इसी तरह से क्लोरोफिल वाटर पूरी तरह से नेचुरल पानी की तरह है। इसमें शरीर को पोषक तत्व पहुंचाने वाले कई न्यूट्रिशन मौजूद होते हैं।

 Chlorophyll water kya hai janiye iske fayde-nuksan

क्लोरोफिल वाटर के फायदे- Chlorophyll Water Benefits in Hindi

पाचन क्रिया को बनाता है आसान- क्लोरोफिल वाटर पाचन क्रिया में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाने में मददगार साबित होता है। अच्छे बैक्टीरिया पनपने की वजह से आंत की हेल्थ बेहतर बनती है जिससे टॉक्सिक पदार्थ खुद ब खुद खत्म हो जाते हैं साथ ही इससे स्किन को हाइड्रेट करने और डाइजेशन को बढ़ावा देने में भी मदद मिलती है।

वेट लॉस के लिए भी है मददगार- क्लोरोफिल वॉटर का इस्तेमाल वजन कम करने के लिए भी किया जा सकता है। दरअसल क्लोरोफिल वॉटर की मदद से पाचन क्रिया और मेटाबॉलिज्म बेहतर बन पाता है। जिससे शरीर में जमा एक्स्ट्रा फैट कम हो जाता है और बॉडी एक परफेक्ट शेप में आ जाती है।

इम्यूनिटी को बनाता है स्ट्रांग- क्लोरोफिल वाटर इम्यूनिटी को भी मजबूती देने का काम करता है। दरअसल क्लोरोफिल में अल्कलाइन केमिकल मौजूद होता है। जिससे इम्यूनिटी बढ़ती है। इम्यूनिटी के मजबूत होने से हर तरह की बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है।

क्लोरोफिल वाटर से बढ़ते हैं रेड ब्लड सेल- क्लोरोफिल वाटर रेड ब्लड सेल में भी बढ़ोतरी करता है। दरअसल क्लोरोफिल वाटर को पीने से आयरन की कमी दूर हो जाती है और आयरन की कमी पूरी होने से रेड ब्लड सेल में इजाफा आता है। इससे शरीर से जुड़ी हर तरह की कमजोरी दूर हो पाती है।

 Chlorophyll water kya hai janiye iske fayde-nuksan

जानें क्लोरोफिल वाटर का सही इस्तेमाल-Know How to use Chlorophyll Water in Hindi

क्लोरोफिल वाटर आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। इसके साथ ही इसे ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। एक गिलास पानी में क्लोरोफिल वाटर की कुछ ही बूंदे आपको मिलानी हैं। इसके बाद इस पानी को धीरे-धीरे पीना है। अगर आप पहली बार क्लोरोफिल वाटर का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो शुरुआत में आपको एक गिलास पानी में इसकी 5 से 10 बूंदों का ही इस्तेमाल करना है। इसके बाद आप धीरे-धीरे इसका इस्तेमाल बढ़ा सकते हैं।

 Chlorophyll water kya hai janiye iske fayde-nuksan

क्लोरोफिल वाटर त्वचा की हेल्थ का भी रखता है खास ध्यान- Chlorophyll Water Also Takes Care of Skin Health

क्लोरोफिल वाटर आपकी त्वचा की हेल्थ का भी खास ध्यान देता है। इसे मुल्तानी मिट्टी के साथ मिला कर फेसपैक के रूप में इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण और विटामिन्स प्रचुर मात्रा में मिलते हैं जिससे स्किन हाइड्रेट रहती है और उसकी चमक भी बनी रहती है। क्लोरोफिल वाटर एंटी एजिंग में भी मदद करता है। इसके इस्तेमाल से ब्लैक हेड्स, पिंपल्स और एक्ने जैसी स्किन से जुड़ी समस्याएं को खत्म किया जा सकता है।

 Chlorophyll water kya hai janiye iske fayde-nuksan

क्लोरोफिल वाटर स्वाद में कैसा है-How does it taste?

बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल आता है कि आखिर क्लोरोफिल वाटर का टेस्ट कैसा होता है। कहीं इसे पीने के बाद किसी तरह की असजहता तो महसूस नहीं होगी। तो हम आपको बता दें की क्लोरोफिल वाटर का अपना कोई टेस्ट नहीं होता है। पीने में न यह कड़वा लगता और न ही मीठा। इसे आप अपनी किसी और हेल्थ ड्रिंक के साथ या फिर किसी जूस के साथ मिला कर पी सकते हैं।

 Chlorophyll water kya hai janiye iske fayde-nuksan

क्लोरोफिल वाटर सेलेब्स की भी बना पहली पसंद- Celebs First Choice 

क्लोरोफिल वाटर को सेलिब्रिटीज भी नई हेल्थ ड्रिंक के रूप में बेहद पसंद कर रहे हैं। इसी वजह से क्लोरोफिल वाटर को सेलिब्रिटी ड्रिंक के नाम से भी जाना जाने लगा है। कर्टनी कार्देशियन, मैंडी मूर और काइली जेनर जैसी सेलेब्स क्लोरोफिल वाटर को अपनी मॉर्निंग हेल्थ ड्रिंक के साथ लेना पसंद करते हैं। साथ ही इंस्टाग्राम के इंफ्लुंसर्स भी क्लोरोफिल वाटर के फायदे बताते
नजर आते हैं।

 Chlorophyll water kya hai janiye iske fayde-nuksan

इस्तेमाल से पहले ध्यान में रखें ये बात –Keep this in Mind Before Use

अगर आप पहली बार क्लोरोफिल वाटर का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो आपके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। सबसे पहले तो अगर आप किसी क्रोनिक बीमारी के शिकार हैं तो क्लोरोफिल वाटर के इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर से राय जरूर लें। किसी भी गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिला को भी इसके इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।वहीं यदि आप एवेलॉक्स, सिप्रो, एलाविल, लेवाक्विन और टेट्रासाइक्लिन जैसी कुछ दवाएं ले रहे हैं तो भी अलर्ट रहे।

 Chlorophyll water kya hai janiye iske fayde-nuksan

Read Also- दही के साथ ये 7 चीजें खाने की न करें गलती

3 thoughts on “क्या है क्लोरोफिल वॉटर ? जानें इसकी क्यों हो रही इतनी चर्चा- Chlorophyll water kya hai janiye iske fayde-nuksan”

Leave a Comment