hair fall ko rokne ke liye gharelu nuskhe

ग्रीन टी में एन्टीऑक्सिडेंट होता है जो बालों को झड़ने से रोकता है।  साथ ही ग्रीन टी को लगातार पीने से स्कैल्प में ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है 

ग्रीन टी

प्याज में मौजूद सल्फर हेयर फॉलिकल्स मजबूत बनाता है। जिससे हेयर फॉल को रोकने में मदद मिलती है। 

प्याज में मौजूद सल्फर हेयर फॉलिकल्स मजबूत बनाता है। जिससे हेयर फॉल को रोकने में मदद मिलती है।

 प्याज का रस

नींबू के रस में दो गुना नारियल का तेल मिलाएं और अब इस रस को अंगुलियों की मदद से धीरे-धीरे बालों की जड़ों में लगा लें।

नींबू के रस

बालों को धोने से पहले एलोवेरा जैल को बालों की जड़ों या फिर पूरे बालों में लगा सकते है। एलोवेरा जैल का इस्तेमाल हिना के साथ भी किया जा सकता है।

एलोवेरा जैल

नारियल के तेल में करी पत्ते को पकाकर इस्तेमाल में लाएं। सिर को धोने से पहले आप इस मास्क को अपने बालों में लगा सकते हैं।

करी पत्ता

ऑलिव ऑयल, नारियल का तेल या कनोला ऑयल में से किसी भी तेल से सिर का मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन में सुधार आता है। 

तेल की मालिश

सरसों के तेल में मेहंदी व भीगे हुए मेथी के बीज मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस पेस्ट को बालों में लगाकर कुछ देर छोड़ दें। इसके बाद बाल धो लें। 

मेथी के बीज

बर्तन में थोड़ा सा पानी ले लें। इसमें नीम और बेर के पत्तों को डालकर इसे उबालें। इस पानी को ठण्ड़ा करने के बाद इससे बाल धोयें। 

नीम और बेरी

Read Full Article At