Sinus ke laksha

सिरदर्द 

अगर लगातार सिर में दर्द हो रहा हो तो यह साइनस होने का एक संकेत हो सकता है। साइनस में लगातार सर में दर्द होने की वजह से बुखार भी महसूस होने लगता है।

नाक बंद होना

साइनस की वजह से बहुत से लोगों की नाक बंद हो जाती है। जिससे व्यक्ति को सांस लेने में तो तकलीफ होती ही है  साथ ही सूंघने की शक्ति पर प्रभाव पड़ता है। 

बुखार और  बेचैनी

बुखार के साथ बेचैनी या घबराहट का एहसास होना भी साइनस का ही लक्षण माना जाता है। साइनस में सिरदर्द के साथ तेज बुखार आ सकता है। 

 गंध महसूस  न होना 

साइनस के चपेट में आने के बाद गंध और स्वाद की भावना में कमी आना शुरू हो जाती है। इससे न तो किसी चीज की गंध महसूस होती और न ही स्वाद का पता चलता है। 

आवाज में बदलाव

साइनस होने की वजह से नाक से तरल पदार्थ निकलता रहता है। जिससे धीर-धीरे आपकी आवाज में भी बदलाव आना शुरू हो जाता है। 

खांसी आना 

साइनस से गले और फेफड़े पर संक्रमण के रूप में बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है। इसी वजह से बार-बार तेज खांसी आने की शिकायत शुरू हो जाती है।  

चेहरे पर सूजन

चेहरे की सूजन साइनस होने की ओर इशारा भी सकता है। साइनस होने पर आंखों, गालों, नाक या माथे के आसपास दर्द भी होता है।

नाक से डिस्चार्ज 

नाक से गाढ़ा, और फीका डिस्चार्ज होना भी साइनस के लक्षण में शामिल है। सफेद बलगम यह दिखाता है कि आपमें किसी प्रकार का संक्रमण पनप रहा है। 

Read Full Article At