Jaane khoon ki kami ke lakshan 

शरीर में खून की कमी होते ही आप एक अजीब सी थकावट महसूस करेंगे। सारा दिन सुस्ती का भी अनुभव हो सकता है। 

थकान

त्वचा में अगर अचानक ही सूखापन और सूजन महसूस हो तो यह भी खून में कमी का ही एक लक्षण है। ऐसे समय में आगाह हो जाएं और किसी अच्छे डॉक्टर से मिलें।

सूजन होना

अगर थकान, कमजोरी और सिरदर्द के साथ ही छाती में भी दर्द हो तो ऐसे में लापरवाही न बरतें। यह भी खून की कमी की ओर एक इशारा हो सकता है। 

छाती में दर्द 

जब शरीर में खून की कमी हो जाती है तो मांसपेसियों और नसों में कमजोरी महसूस होती है। जिसकी वजह से हाथ पैरों में दर्द होना शुरू हो जाता है। 

नसों की कमजोरी

खून की कमी होने पर भूख नहीं लगने की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। जिससे धीरे-धीरे शरीर कई तरह के रोगों की चपेट में आ जाता है  

भूख नहीं लगना

 अगर बिना किसी वजह से आपको अचानक ही बुखार आने लगे तो यह भी शरीर में खून की कमी की ओर इशारा हो सकता है। 

बुखार 

खून की कमी होने की वजह से घबराहट और कमजोरी महसूस होती है। ऐसे में ब्लड प्रेशर गिरने की वजह से चक्कर आ सकते हैं।

चक्कर आना

त्वचा में अगर अचानक ही सूखापन और सूजन महसूस हो तो यह भी खून में कमी का ही एक लक्षण है। ऐसे समय में डॉक्टर से परामर्श जरूर लें। 

त्वचा में सूखापन 

Read Full Article At