हरियाणवी गायक राजू पंजाबी को था काला पीलिया, पहचानें काला पीलिया के लक्षण 

भूख नहीं लगना और उल्टी के साथ बुखार का होना काला पीलिया होने की ओर इशारा हो सकता है।   

 त्वचा का रंग पीला होना, म्यूकस मेम्ब्रेन और आंखों के सफेद हिस्से में भी पीला मल आना पीलिया के सामान्य लक्षणों में शामिल है। 

बिना कोई काम किए थकान का अनुभव होना और शरीर में जगह-जगह खुजली होना और गहरे पीले रंग का पेशाब आना भी काला पीलिया होने का संकेत देता है। 

अचानक ही तेजी से वजन कम होना, सिर में तेज दर्द और बुखार के साथ कमजोरी महसूस होना भी काला पीलिया होने की ओर इशारा हो सकता है। 

अगर मांसपेशियों में जकड़न का अनुभव हो, भूख न लग रही हो और पेट में दर्द बना रहता है तो अलर्ट हो जाएं यह भी काला पीलिया का लक्षण है। 

काला पीलिया होने पर स्‍टूल और यूरिन का रंग गहरा पीला होता जाता है। लगातार बुखार रहने लगता है और वजन भी तेजी से घटने लगता है। 

खाना ना हजम होने का लक्षण भी काला पीलिया होने पर दिखाई देता है। अगर कुछ हल्का फुल्का खाने पर भी आपको पेट में भारीपन महसूस होता है तो अलर्ट हो जाएं। 

Read Full Article At